spot_img

Whatsapp ने भारत में 26 लाख एकाउंट किए बैन, तुरंत ऐसे करे चेक…

HomeINTERNATIONALBUSINESSWhatsapp ने भारत में 26 लाख एकाउंट किए बैन, तुरंत ऐसे करे...

नई दिल्ली। मेटा के स्वामित्व वाले Whatsapp ने मंगलवार को कहा कि उसने नए आईटी नियमों, 2021 का पालन करते हुए सितंबर महीने में भारत में 26 लाख से अधिक आपत्तिजनक खातों को बैन कर दिया है।

भैयाजी ये भी देखें : सामंथा के लिए मेगा स्टार चिरंजीवी ने की दुवाएं…कहा-“आप जल्द स्वस्थ होंगी”

जिन्हें अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर और अधिक जिम्मेदारी के साथ संशोधित किया जा रहा है। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म, जिसके देशभर में लगभग 50 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं, भारत में सितंबर में 666 शिकायत रिपोर्ट प्राप्त हुई और कार्रवाई रिकॉर्ड 23 रहा।

कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, आईटी नियम 2021 के अनुसार, हमने सितंबर 2022 के महीने की रिपोर्ट प्रकाशित की है। इस यूजर-सेफ्टी रिपोर्ट में प्राप्त शिकायतों और Whatsapp द्वारा की गई संबंधित कार्रवाई का विवरण है, साथ ही, इसमें हमारे प्लेटफॉर्म पर दुरुपयोग से निपटने के लिए व्हाट्सएप द्वारा की गई कार्रवाइयां भी शामिल हैं।

प्लेटफॉर्म ने अगस्त में भारत में 23 लाख से अधिक अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया था। अपग्रेड आईटी नियम 2021 के तहत, प्रमुख डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जिसमें पांच मिलियन से अधिक यूजर्स हैं, उन्हें मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होती है। अगर आपका Whatsapp लॉगिन है तो आपको घबराने की बात नहीं आपका एकाउंट चालु है।

भैयाजी ये भी देखें : OYO पर CCI की कार्यवाही, लगा 168.88 करोड़ रुपये का जुर्माना,…

संवैधानिक अधिकारों की सुरक्षा जरूरी

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि भारतीय नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों की सुरक्षा जरूरी है। मंत्रालय द्वारा सभी स्टेकहॉल्डर्स को शामिल करते हुए एक विस्तृत सार्वजनिक परामर्श प्रक्रिया का पालन करने के बाद संशोधनों को अधिसूचित किया गया था। नए प्रावधान यह सुनिश्चित करेंगे कि मध्यस्थों का दायित्व महज औपचारिकता नहीं है।