रायपुर। मंगलवार की सुबह मध्यप्रदेश में आए भूकंप की झटके छत्तीसगढ़ तक पहुंचे है। सूबे के दो जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए जाने की खबर सामने आई है।
भैयाजी ये भी देखें : राज्योत्सव 2022 : सीएम भूपेश ने कहा “इस महोत्सव का उद्देश्य…
हालांकि छत्तीसगढ़ में इस भूकंप से किसी भी तरह के नुक्सान की खबर नहीं मिली है। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर और गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भी आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह आए भूकंप का केंद्र मध्यप्रदेश का पचमढ़ी था, जहाँ जमीन के 10 किलोमीटर नीचे ये भूकंप आया। सुबह 8 बजकर 43 मिनट 59 सेकंड पर आए भूकंप की तीव्रता 3.9 आंकी गई है।
इस भूकंप के झटके मध्यप्रदेश के डिंडोरी, जबलपुर, मंडला, अनूपपुर, बालाघाट और उमरिया जिले में महसूस हुए। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में भी भूकंप के झटके कुछ सेकंड तक महसूस किए गए है।
भैयाजी ये भी देखें : घर पर ही बन जाएगा 5 साल तक के बच्चों का आधार कार्ड, CM भूपेश ने किया ऐलान
दरअसल बिलासपुर से लगे अमरकंटक के क्षेत्र भूकंप को लेकर संवेदनशील माना जाता है। यह क्षेत्र डिंडोरी और जबलपुर से जुड़ा हुआ भी है। ये भी एक वज़ह हो सकती है जिसकी वज़ह से भूकंप के झटके महसूस किए गए है।