spot_img

सीएम योगी आज ग्रेटर नोएडा के पहले डेटा सेंटर का करेंगे उद्घाटन

HomeNATIONALसीएम योगी आज ग्रेटर नोएडा के पहले डेटा सेंटर का करेंगे उद्घाटन

नोएडा। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM YOGI ADITYANATH) सोमवार यानी आज ग्रेटर नोएडा के दौरे पर रहेंगे। वह यहां ग्रेनो में हीरानंदानी ग्रुप की डेटा सेंटर परियोजना का उदघाटन करेंगे। इसके अलावा गंगाजल परियोजना और फ्लैटेड फैक्टरी परियोजना का भी शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम करीब 4.30 बजे ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे।

तीनों प्राधिकरण की समीक्षा बैठक करेंगे सीएम योगी

डेटा सेंटर परियोजना का उदघाटन करने के बाद मुख्यमंत्री (CM YOGI ADITYANATH)  शाम करीब छह बजे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पहुंचेंगे। यहां तीनों प्राधिकरण की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय पहुंचेंगे जहां, वे रात्रि प्रवास करेंगे। इसके बाद अगने दिन एक नवंबर को सुबह करीब 10 बजे इंडिया एक्सपो मार्ट जाएंगे। मुख्यमंत्री यहां इंडिया वाटर वीक कार्यक्रम में शामिल होंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी 1 नवंबर को नोएडा में होंगी। यहां वह वाटर वीक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। इसके अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी इस दौरान उनके साथ मौजूद रहेंगी।

भैयाजी ये भी देखे : छठ पर औरंगाबाद में बड़ा हादसा, भीड़ में दबकर महिला की मौत, बच्ची गंभीर

रूट डायवर्जन को लेकर दिशानिर्देश जारी

सीएम योगी (CM YOGI ADITYANATH)  आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सामने एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यूपीसीडा की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।नोएडा में एक नवंबर को वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इस बीच ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन को लेकर दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं।

एक साथ चलेंगी 12 फैक्टरी

बता दें, यूपीसीडा ने कासना स्थित साइट फास्ट में तीन मंजिला फ्लैटेड फैक्टरी बनाकर तैयार की है। इस बिल्डिंग में एक फ्लोर पर चार हॉल बनाए गए हैं। कुल 12 फैक्टरी एक साथ चलेंगी। यहां उद्यम की जरूरतों को ध्यान में रखकर सभी तैयारियां की गई है। यूपीसीडा के क्षेत्रीय अधिकारी प्रबंधक अनिल शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, फ्लैटेड फैक्टरी को रेंट पर दिया जाएगा।