रांची। झारखंड के बुंडू स्थित पंच परगना किसान कॉलेज परिसर में एनसीसी इकाई द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर राज्यसभा सांसद खीरू महतो (SANSAD KHEERU MAHTO) शामिल हुए।
इस अवसर पर एनसीसी के प्रभारी और इंटर प्रभारी प्राचार्य राधारमण साहू ने सांसद महतो को बुके और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उनके सम्मान में एनसीसी के कैडेटों ने उन्हें परेड से सलामी देकर स्वागत किया और एनसीसी कैडेटों को सेना में भर्ती के लिए नौकरी में आरक्षण देने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
इस स्वागत समारोह में सांसद खीरू महतो (SANSAD KHEERU MAHTO) ने अपने संबोधन में कहा ग्रामीण सुदूर क्षेत्र पंच परगना किसान कॉलेज में रविवार छुट्टी के दिन भी एनसीसी का अभ्यास सराहनीय कदम है। मैं सदन से मांग करूंगा कि एनसीसी के प्रशिक्षित युवकों को सेना में भर्ती के लिए नौकरी में स्थान मिले। उन्होंने आगे कहा राष्ट्र की शक्ति युवा शक्ति ही है। युवाओं को राष्ट्रप्रेम और अच्छे नागरिक बनने की दिशा में सकारात्मक कार्य करना चाहिए।