spot_img

स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर PM मोदी ने पटेल को किया नमन, मोरबी हादसे पर जताया शोक

HomeNATIONALस्टेच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर PM मोदी ने पटेल को किया नमन, मोरबी...

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM NARENDRA MODI) सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे और लौहपुरुष को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर वहां आयोजित परेड को भी पीएम मोदी ने सलामी ली। हालांकि गुजरात के मोरबी पुल हादसे में 132 लोगों की मौत पर शोक जताते हुए स्टेच्यू ऑफ यूनिटी में आयोजित कार्यक्रम में थोड़ी बदलाव की गयी है।

मोरबी पुल हादसे पर जताया शोक

गुजरात के केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर पीएम मोदी (PM NARENDRA MODI) ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने मोरबी पुल हादसे पर शोक जताया। पीएम मोदी ने कहा, मन मोरबी में लगा है। हादसे में जिन लोगों को अपना जीवन गंवाना पड़ा। मैं उनके परिवारवालों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। बचाव कार्य में एनडीआरएफ की टीमें लगायी गयी हैं।

भैयाजी ये भी देखे : नक्सल फरमान के बीच होटल व्यवसायी की हुई हत्या

सेना और नौसेना की टीमें भी राहतकार्य में लगायी गयी हैं। हादसे की खबर मिलने के साथ ही गुजरात के मुख्यमंत्री मोरबी पहुंच गये थे। हादसे की जांच के लिए एक कमेटी बना दी गयी है।राहत कार्य में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।इस हादसे की घड़ी में केंद्र हमेशा गुजरात सरकार के साथ खड़ी है। राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने कहा, हम एकता के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

पीएम मोदी ने की मोरबी पुल हादसे में मुआवजे की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी पुल हादसे के तुरंत बाद ट्वीट किया और दुख जताया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM NARENDRA MODI) ने मोरबी में हुई दुर्घटना के संबंध में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य अधिकारियों से बात की। उन्होंने बचाव अभियान के लिए दल तत्काल तैनात करने को कहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने मोरबी में दुर्घटना में जान गंवाने वालों में से प्रत्येक के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से ​​दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। घायलों को 50000 रुपये दिए जाएंगे।

गुजरात में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे मोदी

पटेल की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी सूखाग्रस्त क्षेत्र में 8,000 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं में से ज्यादातर परियोजनाएं पानी की आपूर्ति से जुड़ी हैं। इनमें से कुछ परियोजनाएं पानी की आपूर्ति वाली पाइपलाइन, नहर के निर्माण और 56 छोटे बांधों के निर्माण से जुड़ी हैं। प्रधानमंत्री मोदी इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार से गुजरात के दौरे पर हैं।