spot_img

60 सोनोग्राफी सेंटर को मिलेगा नोटिस, नहीं पटा रहे फीस

HomeCHHATTISGARH60 सोनोग्राफी सेंटर को मिलेगा नोटिस, नहीं पटा रहे फीस

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 104 सोनोग्राफी सेंटर (BILASPUR NEWS) संचालित हो रहे हैं। जिन्हें हर पांच साल में नर्सिंग होम एक्ट के तहत लाइसेंस नवीनीकरण कराने के साथ आनलाइन फीस पटाना रहता है। लेकिन 60 सेंटर इसमे जरा भी रुचि नहीं ले रहे हैं। ऐसे में इन सेंटरो को नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद भी नवीनीकरण व फीस न पटाने की दशा में लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।

भैयाजी ये भी देखे : नक्सल फरमान के बीच होटल व्यवसायी की हुई हत्या

अस्पताल, नर्सिंग होम, पैथोलाजी सेंटर, क्लिनिक, सोनोग्राफी सेंटर आदि अन्य चिकित्सा संस्थान को हर पांच साल में लाइसेंस नवीनीकरण कराना होता हैं। पिछले बार 2014 में नवीनीकरण कराया गया था। इसके बाद 2019 में नवीनीकरण कराना था। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इन चिकित्सा संस्थान को छूट दे दिया गया था। वही अब महामारी के नियंत्रण में आने के बाद फिर से लाइसेंस नवीनीकरण और फीस लेने को प्रक्रिया स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दिया है।

साथ ही एक बार नवीनीकरण (BILASPUR NEWS)  व फीस पटाने के लिए आनलाइन सुविधा दी गई है। जिन्हें हर हाल में वित्त वर्ष खत्म होने से पहले 31 मार्च तक प्रकिया पूरी करनी है। लेकिन जिले के 60 सोनोग्राफी सेंटर ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक प्रक्रिया पूरी नहीं की है। ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग इन अस्पतालों को नोटिस जारी करते हुए 31 मार्च तक का समय देगी। इसके बाद जो सोनोग्राफी सेंटर प्रक्रिया पूरी नहीं करेगा, उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।

आनलाइन में दिक्कत होने के बहाना

जायदातर सोनोग्राफी सेंटर (BILASPUR NEWS)  का यह बहाना है कि आनलाइन में प्रक्रिया पूरी करने में परेशानी हो रही है। जबकि 44 सोनोग्राफी सेंटर ने आनलाइन प्रक्रिया पूरी की है। ऐसे स्वास्थ्य विभाग ने साफ कर दिया है कि कोई भी बहाना नहीं चलेगा।