spot_img

रात के अंधेरे मे अघोषित घाटों से हो रही रेत की चोरी

HomeCHHATTISGARHरात के अंधेरे मे अघोषित घाटों से हो रही रेत की चोरी

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के शहरी क्षेत्र (KORBA NEWS) में अभी तक रेत घाट को स्वीकृति नहीं मिली है। पूर्व मे जिन ठेकेदारों को घाट संचालन का दायित्व मिला था उन्होंने अभी तक आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं किया है। इस वजह से अघोषित घाटों से रात के अंधेरे में रेत चोरी को बढ़ावा मिल रहा है।

भैयाजी ये भी देखे : 60 सोनोग्राफी सेंटर को मिलेगा नोटिस, नहीं पटा रहे फीस

इधर जिला प्रशासन द्वारा अवैध रेत खनन (KORBA NEWS) पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी कोरबा सीमा पात्रे के नेतृत्व में आज राजस्व की टीम ने रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कार्यवाही की। राजस्व टीम ने कार्यवाही करते हुए दैहानपारा बालको से रेत के अवैध परिवहन में संलग्न दो ट्रैक्टर को जप्त किया। जप्त ट्रैक्टर को थाना बालको के सुपुर्दगी किया गया।

भैयाजी ये भी देखे : नक्सल फरमान के बीच होटल व्यवसायी की हुई हत्या

अवैध रेत खनन परिवहन (KORBA NEWS) की कार्यवाही के दौरान एसडीएम सहित तहसीलदार एवं अन्य राजस्व अधिकारी मौजूद रहे। तहसीलदार कोरबा मुकेश देवांगन ने बताया की जब्त ट्रैक्टर क्रमांक CG13 एएल 7558 के मालिक सुनील कुमार पालेकर और ट्रैक्टर क्रमांक CG13 यूजी 6848 के मालिक वेदप्रकाश साहू है। उन्होंने बताया की अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन को रोकने के लिए आगे भी कार्यवाही की जायेगी।