spot_img

4 निवेशकों से 20 लाख की ठगी डायरेक्टर के खिलाफ जुर्म दर्ज

HomeCHHATTISGARH4 निवेशकों से 20 लाख की ठगी डायरेक्टर के खिलाफ जुर्म दर्ज

भिलाई। चिटफंड कंपनी छाया धन वर्षा के डायरेक्टर (BHILAI NEWS) ने दोगुना रकम का झांसा देकर 4 निवेशकों से 20 लाख रुपए कंपनी में निवेश कराया। इसके बाद पूरी रकम गबन कर कंपनी भाग गई। निवेशकों की शिकायत पर दुर्ग कोतवाली पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर्स के खिलाफ छत्तीसगढ़ निवेशकों के हितो का सरंक्षण अधिनियम 2005 की धारा 7,10 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

भैयाजी ये भी देखे : बीज कंपनी के खिलाफ पीएमओ दफ्तर से मिले जांच के आदेश, मचा हड़कंप

दुर्ग कोतवाली टीआई एसएन सिंह ने बताया कि दुर्ग जिला दंडाधिकारी की जांच प्रतिवेदन के आधार पर प्रकरण दर्ज किया गया है। 18 अक्टूबर 2022 को सत्ती चौरा निवासी (BHILAI NEWS) नीलम शर्मा पति दीपक शर्मा समेत अन्य ने पोलसायपारा स्थित छाया धन वर्षा कंपनी के खिलाफ शिकायत की। कंपनी के झांसे में आकर आकर नीलम शर्मा ने 1 लाख 44 हजार रुपए निवेश किया। इसी तरह वंदना ने 1 लाख 44 हजार रुपए, ममता लेखवानी ने 2 लाख 40 हजार रुपए, कविता खत्री ने 16 लाख 80 हजार रुपए निवेश कर दिया। चारों ने 22 लाख 8 हजार रुपए ब्याज और दोगुना लाभ की लालच में निवेश कर दिया। बाद में कंपनी ने रकम गबन कर लिया।