spot_img

मैगी पाइंट के दो कर्मचारियों ने कर दी अपने ही मालिक की हत्या, गिरफ्तार

HomeCHHATTISGARHमैगी पाइंट के दो कर्मचारियों ने कर दी अपने ही मालिक की...

रायपुर। राजधानी के माना स्थित महाराजा मैगी पाइंट (RAIPUR NEWS) के मालिक की हत्या से सनसनी फैल गई है। मैगी पाइंट के दो कर्मचारियों ने मिलकर मालिक अजय गोस्वामी की हत्या की है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों (RAIPUR NEWS) को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि हत्या की वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरारी की तैयारी में थे, लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने दोनों कातिलों को धर दबोचा। आरोपियों के विरुद्ध हत्या की धारा 302 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। माना थाना क्षेत्र का मामला है।

भैयाजी यह भी देखे: नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या कर दी

माना थाना पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर 2 बजे के (RAIPUR NEWS)  आस-पास पुरानी रंजिश में आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। वीआईपी रोड स्थित महाराज मैगी पाइंट के संचालक अजय गोस्वामी की हत्या की गई है। आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरारी की तैयारी में थे। इसी बीच क्राइम ब्रांच एवं स्थानीय टीम की मदत से अरोपियों को भांटागांव बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।