भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) के प्लेट मिल कर्मियों के प्रयासों से सीजीएम प्लेट मिल आरके बिसारे के नेतृत्व में अब तक का सर्वोच्च दैनिक डिस्पैच करने का नया कीर्तिमान स्थापित करने के साथ ही पाली रिकॉर्ड बनाने में भी कामयाबी हासिल की।
भैयाजी यह भी देखे: तेंदुआ की वन अफसरों ने रेस्क्यू करके बचाई जान
इसके अलावा डायरेक्ट डिस्पैच (BSP) का दैनिक कीर्तिमान बनाने में सफलता पाई है। प्लेट मिल ने गुरुवार को 132 वैगन, 10 ट्राली के साथ 8152 टन प्लेटों का डिस्पैच कर अब तक का सर्वोच्च दैनिक डिस्पैच का कीर्तिमान स्थापित किया है। प्लेट मिल ने 4 अक्टूबर 2022 को बनाए गए 111 वैगन व 3 ट्राली के साथ 6750 टन प्लेटों के दैनिक डिस्पैच रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। प्लेट मिल ने 20 अक्टूबर 2022 को प्रथम पाली में 59 वैगन में 3540 टन प्लेट लोड कर 4 अक्टूबर को 55 वैगन में 3300 टन के लोडिंग करने के रिकॉर्ड को तोड़ा।
यहां भी बनाया रिकार्ड
इन उपलब्धियों के साथ-साथ प्लेट मिल ने डायरेक्ट डिस्पैच (BSP) में भी दैनिक रिकॉर्ड बनाया। 20 अक्टूबर 2022 को 7251 टन प्लेटों का डायरेक्ट डिस्पैच कर 4 अक्टूबर 2022 को बनाए गए 5487 टन के अपने ही रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। प्लेट मिल ने 11 अक्टूबर को 1428 टन नार्मलाइज्ड प्लेटों के उत्पादन में कीर्तिमान स्थापित किया। 8 सितंबर 2018 को स्थापित 1396 टन नार्मलाइज्ड प्लेटों के पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। इस उपलब्धि के लिए अनिर्बान दासगुप्ता व अंजनी कुमार ने प्लेट मिल बिरादरी को बधाई दी है।