दिल्ली। कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (NAVJOT SINGH SIDHU) ने अपनी जान के खतरे को लेकर जेल अधक्षक को पत्र लिखा है। सिद्धू के ट्विटर हैंडल से यह जानकारी दी गई है।
जानकारी के अनुसार सिद्धू गुरुवार को पत्र लिखने के बाद बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, जांच के बाद उन्हें जेल वापस भेजा गया। बताते चले कि सिद्धू ने जेल अधीक्षक को पांच महीने पहले भी पत्र लिखा था और जान के खतरे होने की आशंका जताई थी।
जानें सिद्धू ने पत्र में क्या लिखा
सिद्दधू (NAVJOT SINGH SIDHU) ने पटिलाया जेल अधीक्षक को पत्र में लिखा है कि उनके जेल में आने पर उनकी जेड प्लस सुरक्षा वापस ले ली गई थी। उन्होंने पत्र में कहा, मैंने कोर्ट में कभी गवाह या पेशी से इनकार किया है। उन्होंने कोर्ट में दी गई याचिका की तरह ही अपने पत्र में सुरक्षा का हवाला दिया है।