spot_img

बड़ी ख़बर : CHIPS में रितेश कुमार अग्रवाल बनाए गए CEO, लेंगे विश्नोई की जगह

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : CHIPS में रितेश कुमार अग्रवाल बनाए गए CEO, लेंगे...

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने 2012 बैच के IAS रितेश कुमार अग्रवाल को CEO, CHIPS की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी दी गई है। इस आशय का आदेश समान्य प्रशासन विभाग ने ज़ारी कर दिया है। रितेश कुमार अग्रवाल, समीर विश्नोई की जगह CHIPS में CEO की जिम्मेदारी सम्हालेंगे। वहीं रितेश कुमार अग्रवाल प्रबंध संचालक, छ.ग. पाठ्य पुस्तक निगम लिमिटेड में अपना मूल जिम्मेदारियां भी निभाएंगे।

भैयाजी ये भी देखे : WHO ने कहा, Covid-19 अभी भी दुनियाभर के लिए है स्वास्थ्य…

गौरतलब है कि IAS समीर विश्नोई अब तक CHIPS में बतौर सीईओ तैनात थे। हाल ही में उन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया था। समीर के चिप्स के आलावा मार्कफेड में भी बतौर एमडी तैनात थे। जल्द से जल्द ही मार्कफेड में भी MD की तैनाती सरकार की तरफ से कर दी जाएगी।