spot_img

केशकाल घाट में सड़क मरम्मत…20 से 23 अक्टूबर तक सुबह 9 से रात 9 तक बंद रहेगी आवाजाही…

HomeCHHATTISGARHBASTARकेशकाल घाट में सड़क मरम्मत...20 से 23 अक्टूबर तक सुबह 9 से...

कोंडागांव। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के केशकाल घाट में सड़क मरम्मत कार्य संचालित होने के कारण 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक मालवाहक वाहनों तथा ट्रकों की आवाजाही बंद रहेगी। इस दौरान उक्त मार्ग से बस एवं छोटी चौपहिया तथा दुपहिया वाहनें संचालित रहेगी।

भैयाजी ये भी देखे : कलेक्टर के निर्देश : दीपावली पर दीये बेचने वालों से नहीं…

उक्त अवधि में मालवाहक वाहन तथा ट्रकें वैकल्पिक मार्ग के रूप में रायपुर से जगदलपुर आने के दौरान माकड़ी ढाबा कांकेर से भानुप्रतापपुर-अंतागढ़ एवं नारायणपुर होकर कोण्डागांव आ सकते हैं। वहीं जगदलपुर से रायपुर जाने वाले मालवाहक वाहन तथा ट्रकें कोण्डागांव से नारायणपुर-अंतागढ़ एवं भानुप्रातपपुर होकर माकड़ी ढाबा कांकेर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग में पहुंच सकते हैं।

इस बारे में एसडीएम केशकाल शंकरलाल सिन्हा ने बताया कि कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार केशकाल घाट में सड़क मरम्मत कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने के दृष्टिकोण से मरम्मत कार्य को तेजी के साथ संचालित किया जा रहा है।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : समय पर नहीं बना गौठान, दिखी लापरवाही…पंचायत सचिव…

जिसके कारण उक्त मार्ग में मालवाहक वाहनों तथा ट्रकों की आवाजाही उक्त नियत तिथि एवं समय के दौरान बंद रहेगी। आम जनता की सुविधा के मद्देनजर उक्त अवधि में बसों और कार, बुलेरो, सूमो, पिकअप ईत्यादि छोटी चौपहिया तथा दुपहिया वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी।