spot_img

Video : भेंट मुलाकात के दौरान सीएम ने कोनारगढ़ को दी सौगात…लगे काका ज़िंदाबाद के नारे

HomeCHHATTISGARHBILASPURVideo : भेंट मुलाकात के दौरान सीएम ने कोनारगढ़ को दी सौगात...लगे...

जांजगीर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भेंट मुलाकात के लिए पामगढ़ विधानसभा के ग्राम कोनारगढ़ में पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों के बाद छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र में दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर भेंटमुलकात की शुरुआत की।

भैयाजी ये भी देखे : जब शिकायत पर निगम में संचालित लोक सेवा केन्द्र पहुंच गए…

इसके साथ ही उन्होंने पूर्व लोकसभा सांसद स्व.परसराम भारद्वाज की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस दौरान सीएम भूपेश ने वहां पहुंचे लोगों से तमाम मुद्दों पर चर्चा कर सरकार की योजना और उनके क्रियान्वयन की जानकार ली। सीएम बघेल ने ग्रामीणों की कई महत्वपूर्ण मांगों को पूरा करने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की है।

भेंट मुलाकात में पामगढ़ विधानसभा के ग्राम कोनारगढ़ में की गई घोषणाएं :

1. ग्राम कोनार में सी.सी. रोड निर्माण करवाया जायेगा।

2. कोनारगढ़ से कोसा सड़क निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गतकरवाया जायेगा।

3. कोनार में तालाब गहरीकरण करवाया जायेगा।

4. शहीद रूद्र प्रताप सिंह की शहादत के सम्मान में उनकी प्रतिमा स्थापित की जायेगी।

5. मुलमुला में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन का निर्माण करवाया जायेगा।

6. पामगढ़ में सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जायेगा।

7. ग्राम कोसा में शासकीय प्राथमिक शाला भवन का निर्माण करवाया जायेगा।

8. ग्राम कोसा के सतनामी पारा में सामुदायिक भवन निर्माण करवाया जायेगा।

9. ग्राम मेहंदी हरदीपारा में नवीन प्राथमिक शाला खोली जायेगी।

10.ग्राम भैंसो में हिंदी माध्यम की आत्मानंद स्कूल खुलवायी जायेगी।