spot_img

अच्छी शरुआत और फिर टूटा घरेलू शेयर बाजार, 100 अंक फिसला सेंसेक्स

HomeINTERNATIONALBUSINESSअच्छी शरुआत और फिर टूटा घरेलू शेयर बाजार, 100 अंक फिसला सेंसेक्स

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत तो अच्छी रही पर कुछ ही देर में बाजार में गिरावट दर्ज़ की गई है। वैश्विक बाजारों से कोई ख़ास कारोबार नहीं होने की वज़ह से घरेलू बाजार में जल्द ही लुढ़क गया।

सेंसेक्स का शुरुवाती कारोबार 100 अंक से ज्यादा टूटा और निफ्टी में भी इसी तरह की गिरावट दर्ज़ की गई। सुबह 9.23 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 14.48 अंकों यानी 0.04 फीसदी की कमजोरी के साथ 40,507.62 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 11.80 अंकों यानी 0.10 फीसदी की नरमी के साथ 11,877.60 पर बना हुआ था।

भैयाजी ये भी पढ़े : FII की रिलायंस में बढ़ी हिस्सेदारी, शेयर खरीदे

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 142.25 अंकों की तेजी के साथ 40,664.35 पर खुला मगर जल्द ही फिसलकर 40,406.17 पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र के मुकाबले 33.20 अंकों की बढ़त के साथ 11,922.60 पर खुला लेकिन जल्द ही फिसलकर 11,858.30 पर आ गया।