spot_img

बिलासपुर ज़ोन ने लगाए विभिन्न ट्रेनों में लगाए 852 एक्स्ट्रा कोच, 45 हजार मुसाफिरों को मिली कंफर्म बर्थ

HomeCHHATTISGARHBILASPURबिलासपुर ज़ोन ने लगाए विभिन्न ट्रेनों में लगाए 852 एक्स्ट्रा कोच, 45...

बिलासपुर। बड़ी संख्या में गाड़ियों के रद्द होने की वज़ह से रेलवे शेष गाड़ियों में एक्स्ट्रा कोच लगाकर यात्रियों को उनकी मंज़िल तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। इसी क्रम में त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए तथा यात्रियों की सुविधा की दृष्टि से विभिन्न ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए गए थे। गौरतलब है कि त्योहारों के समय में यात्रियों की संख्या बढ़ने और वेटिंग लिस्ट लंबी होने की वज़ह से कंफर्म बर्थ की संभावनाएं कम हो जाती है। ऐसे में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों को अधिकाधिक कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 01 सितंबर से अभी तक विभिन्न ट्रेनों में 852 कोच लगाये गए है। इस अतिरिक्त कोच से लगभग 45 हजार से अधिक यात्रीयों को इसका लाभ मिला है। इससे न केवल यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिल रहा है, बल्कि वे सुविधाजनक यात्रा भी कर रहे हैं। इन अतिरिक्त कोचों को क्रिस के सिस्टम में भी अपडेट कर दिया गया गया है, ताकि यात्रियों को आरक्षण कराने में कोई दिक्कत न हो।
इसके साथ ही दुर्ग-निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस में दो-दो वातानुकूलित शयनयान तीसरी श्रेणी की कोच तथा दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस, अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक- एक वातानुकूलित शयनयान तीसरी श्रेणी के कोच स्थाई रूप से लगाए जायेंगे। इससे इस रूट पर तथा इस रूट के गंतव्य पर जाने वाले यात्रियों को यह सुविधा स्थाई रूप से मिलेगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यात्री सुविधाओं को लेकर प्रतिबद्ध है, और हमेशा से इस सुविधाओं के विकास की दिशा में प्रयत्नशील रहा है।