रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई चौथे दिन भी जारी है। गुरुवार की रात को ईडी की टीम ने राजधानी रायपुर के समता कालोनी से मनीष नाम के कारोबारी को पूछताछ के लिए बिठाया है।
ईडी के सूत्रों की मानें तो कारोबारी की गिरफ्तारी कर ली गई है। अब तक ईडी के जिम्मेदारों ने अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। ईडी के अधिकारियों की पुष्टि के बाद छापामार एक्शन में ये चौथी कार्रवाई होगी। मामले में रायपुर के अलावा भिलाई और रायगढ़ में शुक्रवार को जांच जारी है।
आईएएस की पत्नी ने डीजीपी से मांगी सुरक्षा
ईडी (ED) जांच के बाद आईएएस समीर विश्नोई की पत्नी प्रीति विश्नोई ने ने ईडी पर डराने और दबाव डालने का आरोप लगाया है। आईएएस की पत्नी ने पति और परिवार की जान को खतरा बताया है और डीजीपी को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है। आईएएस की पत्नी ने शिकायत में ऋषि वर्मा नाम के व्यक्ति का उल्लेख किया है।