spot_img

मुंद्रा पोर्ट से 17 करोड़ की विदेशी सिगरेट जब्त, जांच जारी

HomeNATIONALमुंद्रा पोर्ट से 17 करोड़ की विदेशी सिगरेट जब्त, जांच जारी

दिल्ली। राजस्व खुफिया निदेशालय ने बीते मंगलवार को गुजरात के मुंद्रा पोर्ट (MUNDRA POART) से करीब 17 करोड़ रुपये की विदेशी ब्रांड सिगरेट का कंटेनर जब्त किया है। समाचार एजेंसी के मुताबिक, डीआरआई ने इसकी जानकारी दी। बता दें कि यह सिगरेट का कंटेनर विदेशी सिगरेट ब्रांड मैनचेस्टर का है, और इसकी कीमत 17 करोड़ रुपये बतायी जा रही है।

भैयाजी ये भी देखें : पिटबुल ने मासूम पर किया हमला, मालिक पर एफआईआर

खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई

मीडिया से बातचीत के दौरान एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डीआरआई अहमदाबाद के अधिकारियों को खुफिया जानकारी मिली थी कि एक तस्कर सिंडिकेट मुंद्रा बंदरगाह के जरिये भारत में विदेशी ब्रांड (MUNDRA POART) की सिगरेट की तस्करी करने की कोशिश कर रहा है। इसी खुफिया जानकारी को आधार बनाते हुए कार्रवाई की गयी और कंटेनर की पहचान की गई और उसे ट्रैक किया गया। जहां इतनी बड़ी सफलता हाथ लगी है।

विदेशी ब्रांड मैनचेस्टर की सिगरेट के 850 कार्टन बरामद

बता दें कि कंटेनर को जब्त कर उसकी जांच की गयी। जब्त कंटेनर में से विदेशी ब्रांड मैनचेस्टर की सिगरेट के 850 कार्टन बरामद किए गए। जानकारी हो कि हर कार्टन (MUNDRA POART) में लगभग 10 हजार सिगरेट पैक की गई थीं।अब ऐसे में अनुमान लगाया गया तो पता चला कि सीमा शुल्क कानून के तहत 17 करोड़ रुपये की कुल 85,50,000 विदेशी ब्रांडेड सिगरेट बरामद की गईं और जब्त की गईं। अधिकारियों ने बताया है कि इस मामले में आगे की जांच चल रही है।