रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों की एक टीम रायगढ़ और कोरबा में डेरा डाले हुए है। आज दोपहर को कोरबा के कलेक्टर दफ्तर में तीन अलग अलग गाड़ियों से ईडी के अधिकारी कलेक्टर दफ्तर पहुंचे। उनके साथ सीआरपीएफ के सशस्त्र जवान की भी एक जंबो टीम थी। जिन्होंने कलेक्टर कार्यायल में संचालित खनिज विभाग सहित डीएमएफ कार्यालय को पूरी तरह से घेराबंदी कर जांच पड़ताल शुरू की।
भैयाजी ये भी देखें : शहीद दीपक भारद्वाज के घर पहुंचे CM भूपेश, शहीद दीपक के…
आज दोपहर ईडी की टीम ने कोरबा कलेक्टर कार्यायल में दबिश दी। टीम के पहुंचते ही कलेक्टर कार्यायल के मुख्य दरवाजे और प्रथम तल पर सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती कर दी गयी हैं। कलेक्टर कार्यायल परिसर में मीडिया को फोटा और विडियों ग्राफी पर सख्त मनाही किया गया हैं।
बताया जा रहा हैं कि कलेक्टर संजीव झा कार्यालय में ही मौजूद हैं, जिनसे अफसर मुलाकात किये है। वही खनिज और डीएमएफ शाखा को सील करने की बात सामने आ रही है। इन दोनों विभाग के बाद 8 सशस्त्र जवानों की तैनाती कर किसी को भी इस ओर बिना अनुमति के जाने नही दिया जा रहा हैं।
भैयाजी ये भी देखें : अचानक स्कूल पहुंची कलेक्टर, बच्चों से बोली-जो टॉप करेगा, उसे जहाज़…
गौरतलब हैं कि छत्तीसगढ़ में ईडी की छापामार कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ हैं। सबसे पहले ईडी की टीम ने आई.ए.एस. अफसरों सहित कारोबारी और सीए के रायपुर, रायगढ़, महासमुंद सहित कोरबा में छापा मारा गया था। इस कार्रवाई के बाद आज कोरबा और रायगढ़ में कार्यवाही की खबर सामने आई है।
Chhattisgarh | Enforcement Directorate, Raipur is conducting a survey of the Mining Department at the Office of District Magistrates of Korba and Raigarh pic.twitter.com/3MQwdLZBc1
— ANI (@ANI) October 13, 2022