spot_img

ईडी की कार्रवाई पर CM बघेल ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- भाजपा सीधे लड़ नहीं पा रही

HomeCHHATTISGARHईडी की कार्रवाई पर CM बघेल ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा-...

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई पर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ( CM BHUPESH BAGHEL) ने भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

मुख्‍यमंत्री बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, भारतीय जनता पार्टी सीधे लड़ नहीं पा रही है। इसलिए ईडी, आईटी के माध्यम से लड़ने की कोशिश कर रही है। पहले ही कह चुका हूं कि यह फिर आएंगे, ये आखिरी नहीं है।इसके बाद और आयेंगे। और चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आएगा, इनका दौरा और बढ़ेगा। डराने-धमकाने का काम है, इसके अलावा और कुछ नहीं।

कांग्रेस नेता के नक्‍सली कनेक्‍शन के मुद्दे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखने पर सीएम भूपेश बघेल ( CM BHUPESH BAGHEL) ने कहा, नक्सली के साथ बीजेपी के साठगांठ रहे हैं। उनके पुराने इतिहास उठाकर देखिए। इसका सबसे बड़ा उदाहरण झीरमघाटी है। जो राजनीतिक षड्यंत्र है। उस पर तो ये कुछ कर नहीं रहे हैं। उत्‍तर प्रदेश के सैफई रवाना होने से पहले मुख्‍यमंत्री बघेल ने मीडिया से चर्चा में यह बातें कहीं।