मुंबई। अमिताभ बच्चन ने कहा है कि “मोहब्बतें मेरे लिए कई वजहों से खास है।” उन्होंने ये लाइनें फिल्म ‘मोहब्बतें’ के 20 साल पुरे होने पर कही है। आज शाहरुख़ खान, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय समेत कई कलाकारों के साथ बनाई गई फ़िल्म मोहब्बतें को रिलीज हुए पुरे 20 साल हो गए है।
फिल्म में महानायक गुरुकुल कॉलेज के एक सख्त प्रिंसिपल की भूमिका निभाई है, जिसमें इनका नाम नारायण शंकर रखा गया है। इस मौके पर महानायक अमिताभ बच्चन ने फिल्म में अपने किरदार को याद करते हुए ट्वीट किया है।
T 3702 – The music of this film is a treasure .. The lyrics, the composition, each song is exceptionally made .. Happy to have been a part of this film.
Relive the music: https://t.co/jMEWBheSxU#Mohabbatein20 | #AdityaChopra | @yrf pic.twitter.com/ELHWVdTWFa— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 27, 2020
अमिताभ बच्चन ने फिल्म को याद करते हुए लिखा, “परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन..मोहब्बतें मेरे लिए कई वजहों से खास है। इस खूबसूरत प्रेम कहानी और इमोशन्स के रोलर कोस्टर के 20 साल। आपके द्वारा जाहिर किए गए प्यार के प्रति तहे दिल से आभारी हूं।”
T 3702 – Parampara, Pratishtha, Anushasan .. Mohabbatein is special for many reasons .. 20 years of this beautiful love story, a roller coaster of emotions. Eternally grateful for all the love you continue to shower. #Mohabbatein20 | #AdityaChopra | @yrf pic.twitter.com/6O23l216qL
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 27, 2020
बॉलीवुड के दो स्टार्स अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के साथ फिल्म में ऐश्वर्या राय, उदय चोपड़ा, जुगल हंसराज, जिमी शेरगिल, किम शर्मा, शमिता शेट्टी और प्रीति झंगियानी ने अभिनय किया है।
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेता हैं। ये प्रसिद्ध हिन्दी साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन के सुपुत्र हैं। 1970 के दशक के दौरान उन्होंने बड़ी लोकप्रियता प्राप्त की और तब से भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे प्रमुख व्यक्तित्व बन गए हैं। अमिताभ ने अपने करियर में अनेक पुरस्कार जीते हैं, जिनमें दादासाहेब फाल्के पुरस्कार, तीन राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार और बारह फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार सम्मिलित हैं।
T 3685 – An honour and a privilege to be a part of this momentous and most ambitious venture .. and my greetings for the completion of 50 years for Vyjayanthi Movies .. may you celebrate another 50 .. and on .. !!
@VyjayanthiFilms #NamaskaramBigB pic.twitter.com/i6YTxgXtfK— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 9, 2020
उनके नाम सर्वाधिक सर्वश्रेष्ठ अभिनेता फ़िल्मफेयर अवार्ड का रिकार्ड है। अभिनय के अलावा बच्चन साहब ने पार्श्वगायक, फ़िल्म निर्माता, टीवी प्रस्तोता है। उन्होंने भारतीय संसद के एक निर्वाचित सदस्य के रूप में भी अपनी अहम जिम्मेदारी निभाई हैं। फिलहाल अमिताभ टीवी शो “कौन बनेगा करोड़पति” में होस्ट की भूमिका निभा रहे हैं। इस शो में उनके द्वारा किया गया ‘देवियो और सज्जनो’ सम्बोधन बहुचर्चित रहा है।
T 3693 –
Work is worship .. festivities be celebrated .. but each day the intent of work keeps on .. work is the master .. work is the deliverance .. idleness is the wall .. jump over it and achieve .. face each resistance and show it the intent of your work .. pic.twitter.com/rtQvyroSTO— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 18, 2020