spot_img

बीजेपी नेता सुंदरानी पर पूर्व कांग्रेस पार्षद ने की टिप्पणी, भाजयुमो पहुंची थाना

HomeCHHATTISGARHबीजेपी नेता सुंदरानी पर पूर्व कांग्रेस पार्षद ने की टिप्पणी, भाजयुमो...

रायपुर। बीजेपी नेता श्रीचंद्र सुंदरानी (SHREECHANDRA SUNDRANI) के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व पार्षद राकेश धोतरे ने सोशल मीडिया में टिप्पणी कर दी। पूर्व पार्षद की टिप्पणी से नाराज होकर भाजुयमो ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर पूर्व पार्षद की शिकायत की। भाजयुमो ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार की मांग की है। शिकायत के दौरान भाजयुमो नेता ने पुलिस को सोशल मीडिया में सुंदरानी (SHREECHANDRA SUNDRANI)  के खिलाफ पूर्व पार्षद द्वारा अपलोड किए गए वीडियो की क्लिप भी दी है।

भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरानी (SHREECHANDRA SUNDRANI)  ने कहा कि मेरे चरित्र हनन का प्रयास किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन यदि एफआईआर दर्ज कर उचित कार्यवाही नहीं करती तो वे न्यायालय जाएंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरानी ने राकेश धोतरे पर 2 करोड़ का मानहानी का दावा करने की बात कहीं हैं। भाजयुमो के जिला अध्यक्ष राजेश पांडेय ने कहा कि कांग्रेस नेता राकेश धोतरे द्वारा सोशल मीडिया में हमारे नेता के लिए जिस प्रकार से अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया हैं, यह कांग्रेस नेता के चरित्र व दूषित मानसिकता को दर्शाता हैं।

शिकायत करने के दौरान पार्षद रोहित साहू, सचिन मेघानी, अमित मैशेरी, विजय जयसिंघानी, चंद्रेश शाह, उमेश घोरमोड़े, अमरजीत छाबड़ा, तुषार चोपड़ा, रितेश सहारे, अकबर अली, अर्चना शुक्ला, राजकुमार राठी, राजीव मिश्रा, दलविंदर बेदी, राहुल राय, आशीष आहूजा, अर्पित सूर्यवंशी, विशाल पांडेय, विशेष विद्रोही, मोहन होतवानी, संभव शाह, रियाज अहमद, असगर अली, दीपक भारद्वाज, भारत कुंडे, सोनू यादव, गोपाल साहू, तरुण गुप्ता, आकाश तिवारी, अनुराग साहू, योगी साहू, गोविंदा गुप्ता, हरिओम साहू, कुणाल मोरयानी सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।