दिल्ली। CBI ने जेईई मेन्स 2021 परीक्षा के सॉफ्टवेयर से छेड़छाड़ के मामले में रूसी नागरिक मिखाइल शेरगिन को दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में लिया है।
शेरगिन कजाकिस्तान से भारत आ रहा था। CBI ने बताया कि मिखाइल जेईई मेंस परीक्षा घोटाले का मास्टरमाइंड है। उसने परीक्षा में अभ्यर्थियों के कंप्यूटर हैक करने में आरोपियों की मदद भी की थी। सीबीआइ ने पिछले साल जेईई मेंस पेपर लीक मामले में एफिनिटी एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड, उसके तीन निदेशक सिद्धार्थ कृष्णा, विश्वंभर मणि त्रिपाठी और गोविंद वार्ष्णेय सहित कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
भैयाजी यह भी देखे: कैलिफोर्निया में भारतीय मूल के 4 लोगों का अपहरण
छात्रों से लिए थे 15 लाख रुपए
बताया जाता है कि परीक्षा के दौरान हेरफेर के लिए एक छात्र से 12 से 15 लाख रुपए लिए गए थे। इस तरह करीब 20 छात्रों ने अपना पेपर किया था। मामला सामने आने के बाद इन छात्रों पर तीन साल का बैन लगा दिया था। इस घोटाले में 7 लोग गिरफ्तार किए गए थे।