spot_img

कैलिफोर्निया में भारतीय मूल के 4 लोगों का अपहरण

HomeNATIONALकैलिफोर्निया में भारतीय मूल के 4 लोगों का अपहरण

दिल्ली। अमेरिका के कैलिफोर्निया  में भारतीय मूल के चार लोगों के अपहरण (KIDNAPING) की खबर है।अगवा किए गए लोगों में आठ महीने की बच्ची भी शामिल है।

यह घटना सोमवार को कैलिफोर्निया की मर्स्ड काउंटी (KIDNAPING) में हुई। काउंटी के शेरिफ ऑफिस की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि अगवा किए गए लोगों में 36 साल के जसदीप सिंह, उनकी पत्नी जसलीन कौर (27), उनकी आठ महीने की बेटी अरूही धेरी और 39 साल के एक शख्स अमनदीप सिंह हैं।

भैयाजी यह भी देखे: हीरे की चाह में पन्ना पहुंचे 20 हजार से भी ज्यादा लोग

पुलिस का कहना है कि इन चारों लोगों को साउथ हाईवे 59 से उठा (KIDNAPING) लिया गया। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध अपहरणकर्ता खतरनाक और हथियारों से लैस है। एबीसी 30 की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के संबंध में अधिक जानकारी सामने नहीं आ पाई है क्योंकि जांच अभी शुरुआती चरण में है। अभी अपहरणकर्ता का खुलासा नहीं हो पाया है और ना ही अपहरण के उद्देश्य का पता चल पाया है। शेरिफ कार्यालय से सोमवार को जारी बयान में आमजन से किसी भी संदिग्ध शख्स के संपर्क में आने से बचने की अपील की गई है।