spot_img

प्रदेश की पहली गोबर से पेंट बनाने की इकाई का हुआ उद्घाटन

HomeCHHATTISGARHप्रदेश की पहली गोबर से पेंट बनाने की इकाई का हुआ उद्घाटन

रायपुर। प्रदेश की पहली गोबर से पेंट बनाने की इकाई का उद्घाटन आज किया जा रहा है। नैना धनकर ने मुख्यमंत्री को बताया कि गोठान में 2 साल से महिलाएं काम कर रही हैं। बेमेतरा के अमलडीहा से सविता ने बताया (BEMETRA NEWS) कि रीपा के तहत हमें रोजगार मिल रहा है, ईंट और सीमेंट खंभा बनाने का कार्य करेंगी। कांकेर में 14 रीपा इकाई का आज उद्घाटन हो रहा है।

भैयाजी ये भी देखें : थाना प्रभारी को रेप केस में फंसाने की धमकी, ब्लैकमेल कर रही युवती और पत्रकार गिरफ्तार

गोबर से पेंट बनाने का कार्य अब रीपा में करेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जमीन लीपने के काम पहले गोबर आता था। अब दीवार पेंट करने के काम गोबर (BEMETRA NEWS) आएगा, नैना ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनके गांव में इतने काम हो रहे हैं। पहले घर तक सीमित थी महिलाएं, अब घर मे भी सम्मान मिल रहा है।  नेमि निषाद ने मुख्यमंत्री को रीपा योजना के लिए धन्यवाद दिया, उनकी आर्थिक स्थिति इस योजना से सुधरेगी।