पटना / बिहार चुनाव में पहले चरण का मतदान कल होना है ऐसे में एक तरफ चुनावी प्रचार और सभाएं बंद हो गई है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी पार्टी एक दूसरे पर तंज करने से पीछे नहीं हैं। एक तरफ राजद नेता तेजस्वी यादव (tejashwi yadav)ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा है कि हमारे बहाने नीतीश जी PM जी को निशाना बना रहे हैं,PM जी 6-7 भाई-बहन हैं।हमने पहले भी कहा है कि नीतीश जी थक चुके हैं वो हमें कितना भी गाली दें लेकिन वो बेरोज़गारी,गरीबी पर बात नहीं करना चाहतें।अगर ऐसी बोली वो बोलते हैं तो वो महिलाओं की मर्यादा को ठेस पहुंचा रहे हैं।
#WATCH हमारे बहाने नीतीश जी PM जी को निशाना बना रहे हैं,PM जी 6-7 भाई-बहन हैं।हमने पहले भी कहा है कि नीतीश जी थक चुके हैं वो हमें कितना भी गाली दें लेकिन वो बेरोज़गारी,गरीबी पर बात नहीं करना चाहतें।अगर ऐसी बोली वो बोलते हैं तो वो महिलाओं की मर्यादा को ठेस पहुंचा रहें:तेजस्वी यादव pic.twitter.com/uEtk75Hjn3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 27, 2020
तेजस्वी यादव (tejashwi yadav) के इस बयान से गठबंधन पार्टी भी मैदान में मुँह खोल रही है। अब बिहार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पटना में इस बात का प्रत्युत्तर देते हुए कहा है कि किसी के बहाने कोई निशाना नहीं है। लेकिन जिसके माता पिता दोनों सीएम रहें हो और वो दसवीं पास नहीं कर सके तथा वो नौकरी देने की बात करता हो तो इससे हास्यास्पद कुछ नहीं हो सकता है।
#WATCH किसी के बहाने कोई निशाना नहीं है। लेकिन जिसके माता पिता दोनों सीएम रहें हो और वो दसवीं पास नहीं कर सके तथा वो नौकरी देने की बात करता हो तो इससे हास्यास्पद कुछ नहीं हो सकता है: तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, पटना #Bihar https://t.co/nPjrpIHVr5 pic.twitter.com/yuufOupufB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 27, 2020