spot_img

BREAKING: जगुआर शोरूम के पीछे मिला युवक का शव

HomeCHHATTISGARHBREAKING: जगुआर शोरूम के पीछे मिला युवक का शव

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित जगुआर शोरूम (RAIPUR NEWS) के पीछे युवक का क्षत विक्षत शव मिलने से हडकंप मच गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। युवक की ​शिनाख्त चंदन के रूप में हुई है। युवक के चेहरे में पेचकस और जैक रॉड से वार के निशान पुलिस को मिले है। युवक की ​शिनाख्त छिपाने के लिए आरोपियों ने उसका चेहरा बिगाड़ने का प्रयास भी किया है।

भैयाजी ये भी देखें : Brahmastra का वर्ल्डवाइड कलेक्शन पहुंचा 400 करोड़ पार

एफएसएल की टीम भी पहुंची

पुलिस की सूचना पर घटनास्थल के लिए एफएसएल (RAIPUR NEWS)  की टीम रवाना हुई है। घटना स्थल और आस पास के इलाके को सील कर पुलिस जांच कर रही है। युवक के करीबियों और उससे विवाद रखने वाले लोगों से पूछताछ करने की बात रायपुर पुलिस के अ​धिकारियों ने कही है।