spot_img

इंजीनियरिंग कॉउंसलिंग: पहले चरण में 3806 सीटें अलॉट

HomeCHHATTISGARHइंजीनियरिंग कॉउंसलिंग: पहले चरण में 3806 सीटें अलॉट

भिलाई। इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए चल रही काउंसलिंग (BHILAI NEWS) में प्रथम चरण की सीटों का आवंटन मंगलवार को जारी हुआ। प्रदेश के 32 इंजीनियरिंग कॉलेजों की 11482 सीटों में 3806 सीटें अलॉर्ट हो गई। यह कुल सीटों का 28 फीसदी है। भिलाई दुर्ग के बड़े इंजीनियरिंग कॉलेज समूहों में कंप्यूटर साइंस और उससे जुड़ी ब्रांच की सर्वाधिक सीटें अलॉर्ट हुई हैं।

भैयाजी ये भी देखें : चीन के वैज्ञानिकों का कारनामा, आर्कटिक भेड़िए का पहला क्लोन बनाया

सभी कॉलेजों को मिलाकर 2200 सीटें सीएस और एलाइट कोर्स (BHILAI NEWS) में अलॉर्ट हुईं। सबसे खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय में चल रहे कंप्यूटर आधारित बीटेक ऑनर्स प्रोग्राम में 45-45 सभी सीटें अलॉर्ट हो गई है। कोर्स में 90-90 सीटें हैं, जिनका 50 फीसदी ज्वाइंट सीट एलोकेशन से भरी जाती है।

लॉगइन कर देख सकेंगे अलॉर्टमेंट

काउंसलिंग में शामिल हुए विद्यार्थियों ने पंजीयन के वक्त लॉग (BHILAI NEWS) इन आईडी तैयार की थी, जिसके जरिए अब वे तकनीकी शिक्षा संचालनालय की काउंसलिंग वेबसाइट पर जाकर कॉलेज, सीट और ब्रांच देख सकेंगे। डीटीई ने प्रत्येक छात्र के आईडी पर इसे अपलोड कर दिया है। इस साल काउंसलिंग छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसाइटी चिप्स करा रही है।