spot_img

चीन के वैज्ञानिकों का कारनामा, आर्कटिक भेड़िए का पहला क्लोन बनाया

HomeINTERNATIONALचीन के वैज्ञानिकों का कारनामा, आर्कटिक भेड़िए का पहला क्लोन बनाया

बीजिंग। चीन में बीजिंग की एक जीन फर्म ने दुनिया का पहला जंगली आर्कटिक भेड़िए (wild arctic wolves) का क्लोन बनाया है। इस जानवर की क्लोनिंग दुर्लभ व लुप्तप्राय प्रजातियों के संरक्षण में मील का पत्थर साबित हो सकती है।

भैयाजी ये भी देखें : मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, गया-हावड़ा ट्रेन रूट पर रेल यातायात प्रभावित

ग्लोबल टाइम्स ने बीजिंग की सिनोजीन बायोटेक्नोलॉजी कंपनी के महाप्रबंधक एम.आइ. जिदोंग के हवाले से बताया कि लुप्तप्राय जानवर को बचाने के लिए कंपनी ने 2020 में आर्कटिक भेड़िए (wild arctic wolves)  की क्लोनिंग पर हार्बिन पोलरलैंड के साथ शोध शुरू किया था। दो साल के बाद आर्कटिक भेड़िए को सफलतापूर्वक क्लोन बनाया गया। कंपनी के मुताबिक माया नाम की इस मादा भेड़िया की सेहत अच्छी है। वह 100 दिन की हो चुकी है। आर्कटिक भेड़ियों को पोलर वुल्फ के रूप में भी जाना जाता है। ये कनाडा के क्वीन एलिजाबेथ द्वीप के हाई आर्कटिक टुंड्रा के मूल निवासी हैं।

मां बीगल नस्ल की

माया की सरोगेट मां बीगल नस्ल (wild arctic wolves)  की श्वान थी। उसे सरोगेट के रूप में इसलिए चुना, क्योंकि यह नस्ल प्राचीन भेड़ियों के साथ वंश साझा करती है। क्लोनिंग से पहली बार 1996 में स्कॉटिश वैज्ञानिक ने डॉली नाम की भेड़ बनाई थी।