spot_img

Breaking : इंद्रावती भवन के नज़दीक युवक ने लगाई फांसी, खाद्य विभाग में….

HomeCHHATTISGARHBreaking : इंद्रावती भवन के नज़दीक युवक ने लगाई फांसी, खाद्य विभाग...

रायपुर। मंत्रालय और संचालनालय जैसे बड़े दफ्तर की पार्किंग में एक युवक ने फांसी लगा ली। घटना की सुचना मिलने के बाद से ही दोनों भवनों में हड़कंप मचा हुआ है। नवा रायपुर के इंद्रावती भवन के पार्किंग के नज़दीक पेड़ में ही युवक ने फांसी लगाकर अपनी जाएं दी है।

भैयाजी ये भी देखें : आम जनता से जुड़ी चीजों में कटौती नहीं करेंगे : भूपेश…

मिली जानकारी के मुताबिक नवा रायपुर स्थित इंद्रावती भवन की पार्किंग में आत्महत्या करने वाले युवक का नाम देवेंद्र वानखेडे है। मृतक खाद विभाग में दैनिक वेतनभोगी ड्राइवर था। नौकरी से निकाले जाने के बाद आवेदन लेकर इंद्रावती भवन पहुंचा था। ऐसे में युवक ने आत्महत्या क्यों की इस मामलें की जांच पुलिस कर रही है।