मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन को आज उनके जन्मदिन पर “KGF Chapter 2” की टीम से तोहफा मिला है। टीम की तरफ से आज रवीना के जन्मदिन पर उनका फर्स्ट लुक ज़ारी किया गया है। रवीना आज 46 साल की हो गई है, उन्होंने आज अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म से अपना पहला लुक शेयर किया है।
View this post on Instagram
Guess who landed up for dinner 1,938,1 km away! It’s a dinner for 2 ♥️😍!🥂🍾🎂 #Dalhousie #bestgiftever
अपने पहले लुक में रवीना सुर्ख लाल साड़ी में बैठी नजर आ रही हैं। उन्होंने इसे लिखा, “KGF Chapter 2″ से रमिका सेन। KGF टीम को इस तोहफे के लिए बहुत धन्यावाद। हैशटैग हैप्पी बर्थडे रवीना।”
View this post on Instagram
इससे पहले संजय दत्त ने फिल्म से अपने किरदार ‘अधीरा’ का लुक साझा किया था।