रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट-मुलाकात के दौरान ग्राम मालघोरी में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की है। उन्होंने यहाँ पशु चिकित्सालय, मंगल भवन, हाईस्कूल के लिये नया भवन, अस्पताल जैसी कई मांगों को पूरा किया है। ये है सीएम की घोषणाएं…
भैयाजी ये भी देखें : धर्मजीत के निष्काषन से पहले अमित जोगी ने लिखा था “चाचा…
1. ग्राम मालीघोरी में पशु चिकित्सालय खोला जायेगा।
2. कुकुरदेव मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया जायेगा।
3. डौंडीलोहारा शासकीय महाविद्यालय में कृषि संकाय प्रारंभ किया जायेगा।
4. ग्राम रेंगाडबरी, रानाखुज्जी, मंगचुआ और बनगांव में मंगल भवन बनवायेंगे।
5. शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बड़ा जुंगेरा का हाईस्कूल में उन्नयन करेंगे।
6. ग्राम किल्लेकोड़ा एवं ग्राम कोबा के हाई स्कूल का उन्नयन हायर सेकेंडरी में किया जायेगा।
7. ग्राम कोटेरा के हायर सेकेंडरी और ग्राम कमकापार के हाईस्कूल के लिये नया भवन बनाया
जायेगा।
8. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडीलोहारा का उन्नयन 50 बिस्तर अस्पताल के रूप में करेंगे।
9. ग्राम हितापठार में उप स्वास्थ्य केंद्र खोला जायेगा।
10.आई.टी.आई. डौंडीलोहारा का नामकरण स्व. श्री झुमुकलाल भेड़िया जी के नाम पर किया
जायेगा।
11. मोहड़ जलाशय में डुबान क्षेत्र में आये हितग्राहियों के प्रकरण का निराकरण करवाकर
मुआवज़ा दिलवाया जायेगा।
12. ग्राम मरनाभाठ में स्टॉप डेम का निर्माण करवाकर सिंचाई सुविधाओं का विस्तार किया
जायेगा।