भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में सुरक्षा ड्यूटी तैनात CISF के जवान ने BSP कर्मी (BHILAI NEWS) की डंडे से पिटाई कर दी है। इस बात से नाराज बीएसपी कर्मियों व यूनियन के नेताओं ने भट्ठी थाने में सीआईएसएफ के जवान के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद CISF अपनी फजीहत बचाने के लिए काउंटर एफआईआर दर्ज कराने का दबाव बना रही है। पुलिस द्वारा काउंटर एफआईआर दर्ज न किए जाने पर देर रात CISF के बड़ी रैंक के अधिकारी थाने पहुंच गए।
भट्ठी पुलिस के मुताबिक भिलाई स्टील प्लांट में बार एंड रॉड मिल में कार्यरत अमित वर्मा शनिवार दोपहर शिफ्ट खत्म कर ड्यूटी से जा रहा था। अमित वर्मा सड़क पार कर मर्चेंट मिल बीआरएम के बीच स्थित हनुमान मंदिर के पास खड़ी अपनी बाइक के पास पहुंचा था। इसी दौरान वहां CISF के इंसपेक्टर विमलेश ठाकुर और सिपाही सचिन कुमार पहुंच गए। उन्होंने BSP कर्मी से गाड़ी की डिग्गी चेक कराने की बात कही।
भैयाजी यह भी देखे: नेपाल में मूसेवाला की हत्या के आरोपियों को समझा बच्चा चोर, जमकर की पिटाई
इस पर बीएसपी कर्मी ने कहा कि चेकिंग तो गेट पर होती प्लांट के अंदर भी चेकिंग (BHILAI NEWS) करने आ गए क्या? इस पर विमलेश ठाकुर ने अमित वर्मा को अपशब्द कह दिया। अपशब्द सुनते ही अमित वर्मा भी भड़क गया। दोनों में बहस होने लगी। इससे नाराज होकर विमलेश ठाकुर ने सिपाही सचिन को बुलाया और वर्मा की पिटाई करने को कहा। आदेश मिलते ही सचिन ने अमित वर्मा को डंडे से पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान वहां अन्य बीएसपी कर्मी आ गए और विरोध शुरू हो गया। यह देख CISF के इंस्पेक्टर और सिपाही वहां से चले गए।
यूनियन ने जताया विरोध दर्ज कराई गई FIR
BSP कर्मी की पिटाई का मामला आग की तरह पूरे प्लांट (BHILAI NEWS) में फैल गई। तुरंत मौके पर इंटक नेता संजय साहू, सीपी वर्मा और मदन सिन्हा पहुंचे। वह लोग CISF के इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। देखते ही देखते वहां बीएमएस और सीटू के पदाधिकारी सहित सैकड़ों की संख्या में बीएसपी कर्मी पहुंच गए। सभी लोग भट्ठी थाने पहुंचे और अमित वर्मा की शिकायत पर सिपाही सचिन कुमार के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया गया।
भैयाजी यह भी देखे: सिम्स में दो करोड़ के ऑक्सीजन प्लांट का प्रेशर कम
बीएसपी कर्मी के शरीर पर डंडे से चोट के निशान
बीएसपी कर्मी अमित वर्मा ने बताया कि CISF के इंस्पेक्टर विमलेश ठाकुर ने बहस करने (BHILAI NEWS) का आरोप लगाकर उससे गाली गलौज शुरू कर दी। जब उसने विरोध किया तो कमांडेंट ने यह बात इगो में ले ली। उसके कहने पर सिपाही सचिन ने बीएसपी कर्मी को इतना बेरहमी से मारा कि शायद वो लोग किसी आरोपी को भी नहीं मारते। इधर CISF के रूपेश कुमार ने का कहना है कि इंस्पेक्टर विमलेश ठाकुर के कहने पर सिपाही सचिन ने बीएसपी कर्मी को सिर्फ एक डंडा मारा है। उनका यह भी कहना है कि BSP कर्मी ने सिर्फ एक FIR दर्ज कराई है। CISF उसके खिलाफ तीन-तीन काउंटर FIR दर्ज कराएगी।
भट्ठी थाने में रात भर चलता रहा हंगामा
CISF के अधिकारी अपनी गलती छिपाने के लिए बीएसपी कर्मी के खिलाफ काउंटर एफआईआर दर्ज करने का दबाव भट्ठी पुलिस पर बना रहे हैं। इधर भट्ठी पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है। इस पर देर रात 12.30 तक CISF के डीआईजी रैंक के अधिकारी व बड़ी संख्या CISF के अन्य अधिकारी व जवान भट्ठी थाने में डटे रहे। पुलिस दबाव में न जाए इसके लिए बीएसपी के यूनियन नेता भी थाने में जमावड़ा डाले रहे। दोनों पक्ष एक दूसरे के ऊपर आरोप लगा रहे हैं। हालत यह रही की मामले को शांत कराने के लिए देर रात सीएसपी भिलाई नगर नसर सिद्धकी और कई थानों के टीआई भट्ठी थाने पहुंचे हैं।