spot_img

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान : धमतरी में 3.09 लाख बच्चों को टैबलेट खिलाने का लक्ष्य

HomeCHHATTISGARHराष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान : धमतरी में 3.09 लाख बच्चों को टैबलेट...

धमतरी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के रूप में एक महाअभियान की शुरुआत जिले में की गई है। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के. तुर्रे ने स्थानीय इतवारी बाजार स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक से 19 साल तक के बच्चों को कृमिनाशक एल्बेण्डाजॉल टेबलेट का सेवन कराकर कृमि मुक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर आवश्यक प्रचार-प्रसार के लिए ई-रिक्शा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना भी किया गया। बताया गया कि जिले के 1789 स्कूल के दो लाख 27 हजार 143 बच्चों को और 1106 आंगनबाड़ियों में दर्ज 82 हजार सात बच्चों को कृमिनाशक दवाई का सेवन कराए जाने का लक्ष्य है। इस अवसर पर जिला नोडल डॉ. विजय फूलमाली सहित स्वास्थ्य अमला मौजूद था।