spot_img

पत्थर खदान में घुसकर नशेड़ियों ने मचाया उत्पात

HomeCHHATTISGARHपत्थर खदान में घुसकर नशेड़ियों ने मचाया उत्पात

दुर्ग। जिले के उतई थाना क्षेत्र के ग्राम छाटा स्थित पत्थर (DURG NEWS) खदान में बीती रात कुछ नशेड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया। सभी युवा गोड़पेंड्री गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। उन्होंने खदान के अंदर देर रात घुसकर ऑफिस का दरवाजा, खिड़की के कांच और सामान को तोड़ दिया।

भैयाजी यह भी देखे: डॉक्टरों पेट से निकाला 2 किलो का फ्राईब्राइड ट्यूमर, महिला और नवजात को मिला नया जीवन

पुलिस के मताबिक, पत्थर खदान रीता सिंह के नाम पर है। ये खदान कई महीनों से बंद पड़ी है। इस कारण यहां सिर्फ एक केयर टेकर रहता है। बीती देर रात गोड़पेंड्री गांव के कुछ युवक नशे की (DURG NEWS)  हालत में यहां पहुंचे। उन्होंने गाली गलौज करते हुए कार्यालय का दरवाजा खुलावाया। जब केयर टेकर ने दरवाजा नहीं खोला तो दादागिरी करते हुए उन्होंने दरवाजा ही तोड़ दिया। इसके बाद केयर टेकर को बंधक बना लिया।

केयर टेकर ने बताया कि तीन आरोपी थे। उन लोगों ने कार्यालय (DURG NEWS)  के अंदर खिड़की, आलमारी, टेबल सहित अन्य समान तोड़ डाला। वारदात को अंजाम देकर जब वह भागने लगे तब उन्होंने केयर टेकर को छोड़ा। जिसके बाद केयर टेकर ने घटना की जानकारी खदान मालिक को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।