spot_img

कौमार्य परीक्षण में युवती फेल, पंचायत ने लगाया जुर्माना

HomeNATIONALकौमार्य परीक्षण में युवती फेल, पंचायत ने लगाया जुर्माना

भीलवाड़ा। शहर की चौबीस वर्षीय युवती की चार माह पूर्व शादी हुई। शादी के बाद कुकड़ी प्रथा के तहत कौमार्य परीक्षण (virginity test) में युवती फेल हो गई, तो ससुरालवालों ने उसे प्रताड़ित किया।

युवती ने ससुराल वालों को बताया कि कुछ समय पहले पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने उसके साथ बलात्कार किया था। इस मामले में खाप पंचायत की ओर से अनुष्ठान कराने के नाम पर युवती पर दस लाख रुपए जुर्माना लगा दिया। जुर्माना अदा नहीं करने पर युवती को परेशान किया गया। पीड़िता ने पति, ससुरालवालों तथा खाफ पंचायत में शामिल पंचों के खिलाफ बागोर थाने में शनिवार रात को मामला दर्ज कराया है।

भैयाजी ये भी देखें : नासा के नन्हे उपकरण ने मंगल ग्रह पर बनाई ऑक्सीजन

थानाप्रभारी अय्यूब खां ने बताया कि पीड़िता (virginity test)  ने आरोप लगाया है कि 11 मई 2022 को बागोर में उसका विवाह हुआ। शादी के बाद कुकड़ी प्रथा के तहत कौमार्य परीक्षण हुआ। इसमें वह पास नहीं हो पाई। युवती से पूर्व बलात्कार हुआ था, जिसका मामला भीलवाड़ा के सुभाषनगर थाने में दर्ज कराया जा चुका है। इसके बाद ससुरालवालों ने युवती से कौमार्य में फेल होने पर उसके साथ मारपीट की।