spot_img

BSP के रिटायर्ड अधिकारी के घर CBI की रेड

HomeCHHATTISGARHBSP के रिटायर्ड अधिकारी के घर CBI की रेड

भिलाई। भिलाई सेक्टर-2 निवासी सतीश शर्मा (BHILAI NEWS) के घर में अचानक CBI (केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो) ने रेड मारी है। सीबीआई के 6 से ज्यादा अधिकारी सुबह अचानक उनके घर पहुंचे थे। जिसके बाद से जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि टीम ने भिलाई में कुछ और स्थानों में भी दबिश दी है, पर उन स्थानों का नाम अभी पता नहीं चल सका है।

भैयाजी ये भी देखें : SSP प्रशांत अग्रवाल समेत संतोष सिंह और हिमानी को FICCI से…

जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-2 एवेन्यू बी ब्लॉक क्वार्टर नंबर 11डी निवासी सतीश शर्मा भिलाई स्टील प्लांट से रिटायर्ड अधिकारी हैं। वर्तमान में वो महानदी कोलफील्ड (BHILAI NEWS) कंपनी में कार्यरत हैं। शुक्रवार सुबह अचानक इनोवा गाड़ी से आधा दर्जन के करीब सीबीआई के अधिकारी उनके घर पहुंचे। घर पहुंचते ही अधिकारियों पूरे घर को घेर लिया।

इसके बाद घर के अंदर से किसी को भी बाहर (BHILAI NEWS)  नहीं जाने दिया जा रहा, ना ही किसी को अंदर आने दिया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक ये टीम सीबीआई के रायपुर ऑफिस से आई है। टीम ने छापेमारी क्यों की और जांच में क्या मिला, इसके बारे में अभी तक कोई खास जानकारी नहीं मिली है।