जम्मू। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर गैर-कश्मीरी शख्स को निशाना बनाया गया है। टारगेट किलिगं के इस ताजा मामले में पुलवामा (Pulwama) में पश्चिम बंगाल के मूल निवासी एक शख्स पर जानलेवा हमला किया गया है।
पुलवामा में हुए इस हमले में गंभीर रूप से घायल शख्स का नाम मुनीरुल है जो मूलत: पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। पीड़ित मुनीरुल एक प्रवासी मजदूर है जो अपनी रोजी रोटी चलाने के लिए कश्मीर गया था। आपको बताते चलें कि प्रवासी मजदूर पर गोली चलाकर आतंकवादी फरार हो गए।
भैयाजी ये भी देखें : झारखंड मामलें में बोले सीएम भूपेश, प्रजातंत्र का चीरहरण कर रही…
प्रवासी मजदूर का अस्पताल में इलाज जारी
इस बड़ी वारदात के बाद भारतीय सुरक्षाबलों की एक बड़ी टीम ने (Pulwama) पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए अपने ऑपरेशन की शुरुआत की है। आतंकियों की तलाश जारी है। अस्पताल सूत्रों से आ रही जानकारी के मुताबिक फिलहाल मुनीरुल इस्लाम की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। डॉक्टरों की एक टीम उनकी हालत पर नजर बनाए हुए है।
2022 में टारगेट किलिंग के कितने मामले
- 9 जनवरी को अनंतनाग में पुलिस कांस्टेबल अली मोहम्मद की हत्या कर दी गई।
- 2 मार्च को कुलगाम में मोहम्मद याकूब डार की कायराना तरीके से हत्या कर दी गई।
- 6 मार्च को अमीराकदल इलाके में हुए एक ग्रेनेड हमले में 2 नागरिकों की मौत हो गई।
- 9 मार्च को खनमोह में एक सरपंच समीर बट की हत्या कर दी गई।
- 11 मार्च को कुलगाम में सरपंच शब्बीर अहमद की हत्या कर दी गई।
- 21 मार्च को बडगाम में तजम्मुल मोहिउद्दीन की हत्या कर दी गई।
- 27 मार्च को बडगाम में SPO की हत्या कर दी गई।
- 13 अप्रैल को कुलगाम में डोगरा राजपूत सतीश कुमार सिंह की हत्या कर दी गई।
- 15 अप्रैल को बारामूला में सरपंच मंजूर बांगरु की हत्या।
- 07 मई को श्रीनगर में पुलिसकर्मी गुलाम हसन डार की हत्या कर दी गई।
- 12 मई को चाडूरा में कश्मीरी हिंदू राहुल भट्ट की हत्या कर दी गई।
- 13 मई को पुलवामा में पुलिस कांस्टेबल की हत्या कर दी गई।
- 15 मई को बारामूला में रंजीत सिंह की हत्या कर दी गई।
- 24 मई को श्रीनगर के सौरा में पुलिसकर्मी सैफुल्लाह कादरी की हत्या कर दी गई।
- 26 मई को बडकाम में टीवी एक्ट्रेस अमरीना बट की हत्या कर दी गई।
31 मई को कुलगाम में स्कूल टीचर रजनी बाला की हत्या कर दी गई। - 2 जून को कुलगाम में ही बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या कर दी गई।
- 02 जून को बडगाम में बिहार के एक मजदूर की हत्या कर दी गई।
- 17 जून को पांपोर के सब इंस्पेक्टर फारूक अहमद मीर की हत्या कर दी गई।
- 4 अगस्त को पुलवामा में बिहार के मजदूर की हत्या कर दी गई।
- 12 अगस्त को बांदीपोरा में एक प्रवासी मजदूर की हत्या कर दी गई।
- 16 अगस्त को शोपियां में कश्मीरी पंडित सुनील भट्ट की हत्या कर दी गई।
- 02 सितंबर को पुलवामा में बंगाल के प्रवासी मजदूर को निशाना बनाया गया।