कानपुर। सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, ब्रायन लारा जैसे दिग्गज क्रिकेटर कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क में मैच खेलकर सड़क सुरक्षा (ROAD SAFETY SERIES) का संदेश देंगे। द रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी-20 लीग का दूसरा सीजन 10 से 15 सितंबर तक होगा। इसमें सात मैच खेले जाएंगे। मुकाबले फ्लड लाइट में होंगे। सीरीज में आठ देशों की टीमें हिस्सा लेगी। सात सितंबर को टीमें कानपुर आ जाएंगी।
कई बॉलीवुड सितारे उद्घाटन समारोह में आ सकते हैं। मैच शाम 7.30 बजे से खेले जाएंगे। रविवार को दो मैच (ROAD SAFETY SERIES) होंगे। सीरीज में युवराज सिंह, जोंटी रोड्स, केविन पीटरसन, मोहम्मद रफीक, तिलकरत्ने दिलशान जैसे खिलाड़ी दम दिखाएंगे। जिलाधिकारी विशाखजी के बताया कि तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। पहली सीरीज में सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली भारत लीजेंड्स टीम ने श्रीलंका लीडेंड्स को हराया था।
भैयाजी यह भी देखे: हैदराबाद में बवाल, ओवैसी के दखल के बाद पुलिस ने 80 प्रदर्शनकारियों को छोड़ा
सीरीज में पहली बार आठ टीमें खेलेंगी। पहली सीरीज (ROAD SAFETY SERIES) में भारत लीजेंड्स, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, बांग्लादेश लीजेंड्स की टीमें थीं। इस बार ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड लीजेंड्स टीम भी खेलेंगी। पहली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2020 में मुंबई में शुरू होकर मार्च 2021 में रायपुर में खत्म हुई थी।
यह रहेगा मैच का शेड्यूल
- 10 सितंबर भारत बनाम साउथ अफ्रीका
- 11 सितंबर इग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज और श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया
- 12 सितंबर न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका
- 13 सितंबर इंग्लैंड बनाम श्रीलंका
- 14 सितंबर भारत बनाम वेस्टइंडीज
- 15 सितंबर बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड
- 7 मैच खेले जाएंगे ग्रीनपार्क में, उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड सितारे भी