लखनऊ। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी (BHUPENDRA SINGH CHAUDHARY) उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष बन सकते हैं। भूपेंद्र चौधरी ने बुधवार को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। इसके बाद से ही उनके नाम की चर्चा तेज हो गई है। माना जा रहा है कि गुरुवार को बीजेपी नए प्रदेश का अध्यक्ष का ऐलान कर सकती है। पश्चिमी यूपी के जाट समाज से आने वाले भूपेंद्र चौधरी के जरिए बीजेपी सूबे में क्षेत्रीय और जातीय दोनों ही संतुलन बनाने का दांव चल सकती है।
भैयाजी यह भी देखे: गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के एक्टर पर धोखाधड़ी का आरोप
जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात
सूत्रों की माने तो बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने बुधवार को यूपी के पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र चौधरी दिल्ली बुलाया था। इसके बाद वो आजमगढ़ से आननफानन दिल्ली आकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। चौधरी को प्रदेश की कमान सौंपने के लिए पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने अपनी सहमति दे दी है। ऐसे में माना जा रहा है कि भूपेंद्र चौधरी अब स्वतंत्र देव सिंह की जगह लेंगे।
पश्चिमी यूपी साधने का बीजेपी प्लान
भूपेंद्र चौधरी को यूपी में पार्टी की कमान सौंपकर पश्चिमी यूपी में आरएलडी-सपा के गठबंधन (BHUPENDRA SINGH CHAUDHARY) का असर कम करने की भी रणनीति मानी जा रही है। इतना ही नहीं बीजेपी को 2022 के चुनाव में सूबे के जिस इलाके में सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है, वो पश्चिमी यूपी के सहारनपुर से लेकर मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, बरेली और रामपुर है। चौधरी इसी क्षेत्र से आते हैं. इसीलिए उनको आगे किया जाना लगभग तय है। इससे पश्चिमी यूपी की जाटों के प्रभाव वाली डेढ़ दर्जन लोकसभा सीटों पर बीजेपी को फायदा हो सकता है।
प्रदेश अध्यक्ष की रेस में रहे ये नेता
यूपी बीजेपी अध्यक्ष को लेकर पिछले पांच महीने से (BHUPENDRA SINGH CHAUDHARY) कशमकश बना हुआ है, लेकिन अभी तक किसी भी नाम पर मुहर नहीं लग सकी। हालांकि, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की लिए केशव प्रसाद मौर्य के नाम की भी चर्चा जब तेज हो गई थी जब उन्होंने ट्वीय किया था कि ‘संगठन सरकार से बड़ा है। इसके बाद ये माना जाने लगा था कि बीजेपी उन्हें पार्टी की कमान सौंप सकती है। इसके अलावा ओबीसी चेहरे के तौर पर बीएल वर्मा को जगह मिली है।