spot_img

खण्डी नदी में निर्मित एनीकट में जल भराव, फसल खराब…पहुंची कलेक्टर

HomeCHHATTISGARHBASTARखण्डी नदी में निर्मित एनीकट में जल भराव, फसल खराब...पहुंची कलेक्टर

कांकेर। जिले के दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के ग्राम जाड़ेकुर्से में खण्डी नदी में निर्मित एनीकट में जल भराव के कारण 10 से 12 किसानों के धान के फसल को नुकसान होने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने ग्रामीणों के साथ एनीकट का निरीक्षण किया। उन्होंने भविष्य में ग्रामीणों के खेत एवं फसल प्रभावित न हो, इसके लिए कार्ययोजना बनाने के लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

भैयाजी ये भी देखें : राजीव गांधी की जयंती पर न्याय योजना के तहत ज़ारी होंगे…

ग्राम के निवासी गोवर्धन जैन का मकान बारिश के कारण क्षतिग्रस्त पाये जाने पर उनके परिवार को सुरक्षित स्थान में ले जाने और आर.बी.सी 6-4 के तहत् मुआवजा प्रकरण बनाने के लिए तहसीलदार एवं एसडीएम को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालनय अधिकारी सुमीत अग्रवाल, एसडीएम भानुप्रतापपुर मनीष साहू एवं तहसीलदार दुर्गूकोंदल आशीष देवहरी भी मौजूद थे।