spot_img

बस्तर : उफान पर नदी नालें, उसे पार कर टीका लगाने पहुंच रही स्वास्थ टीम

HomeCHHATTISGARHBASTARबस्तर : उफान पर नदी नालें, उसे पार कर टीका लगाने पहुंच...

जगदलपुर। कोविड-19 की रोकथाम के लिए बुधवार 17 अगस्त को चलाए गए विशेष टीकाकरण अभियान में लोगों में जमकर उत्साह दिखा। समाचार लिखे जाने तक 50 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना का टीका लगवा लिया था।

भैयाजी ये भी देखें : ‘द जंगल रंबल’ में भारत के मुक्केबाज विजेंदर के पंच से…

शनिवार रात्रि से लगातार डेढ़ दिनों तक हुई मुसलाधार वर्षा के कारण नदी-नालों में आए उफान के कारण कई मार्गों के बाधित होने के बावजूद कोरोना पर नियंत्रण के लिए टीकाकरण दल गांव-गांव पहुंचे। बुधवार को टीकाकरण के लिए 549 केन्द्र बनाए गए थे।

इनमें बस्तर विकासखण्ड में 91, बकावंड में 85, बड़े किलेपाल में 34, तोकापाल में 68, दरभा में 55, नानगुर में 127, लोहण्डीगुड़ा में 64 और जगदलपुर शहरी क्षेत्र मेें 25 स्थानों पर टीकाकरण केन्द्र बनाए गए थे। टीकाकरण के इस विशेष अभियान को सफल बनाने के लिए टीकाकरण दल के सदस्य घर-घर पहुंचे।

भैयाजी ये भी देखें : नए जिले सक्ती के आत्मानंद स्कूल पहुंचे कलेक्टर…भड़के, SDM से बिठाई…

इसके साथ ही खेतों में पहुंचकर भी लोगों को टीका लगाया। टीकाकरण के इस कार्य को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की सहायता राजस्व, महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अधिकारी-कर्मचारियों ने भी सहायता की।