spot_img

Ind vs Zim : वाशिंगटन सुंदर की जगह भारतीय टीम में शाहबाज की हुई एंट्री

HomeSPORTSInd vs Zim : वाशिंगटन सुंदर की जगह भारतीय टीम में शाहबाज...

मुंबई। भारत और जिम्बाब्वे (Ind vs Zim) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वाशिंगटन सुंदर की जगह शाहबाज अहमद को भारतीय टीम में जगह दी गई है।

भैयाजी ये भी देखें : साउथ इंडियन मूवीज में काम करना चाहती हैं एक्ट्रेस मौनी रॉय

इस बात की पुष्टि BCCI ने मंगलवार को एक बयान ज़ारी कर की है। जिसमें ये कहा गया है कि अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने जिम्बाब्वे (Ind vs Zim) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वाशिंगटन सुंदर की जगह शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया है।

इंग्लैंड में काउंटी मैच खेलने के दौरान वाशिंगटन सुंदर को कंधे में चोट लग गई थी, जिससे वह जिम्बाब्वे दौरे से बाहर हो गए हैं। भारतीय टीम 18 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलेगा।

भैयाजी ये भी देखें : रिलीज़ हुई अक्षय की “रक्षाबंधन” और आमिर की “लाल सिंह चड्ढा”, मिला ऐसा रिस्पांस

Ind vs Zim : 3 वनडे मैचों के लिए भारत की टीम

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर , कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और शाहबाज अहमद।