spot_img

कोरोना का देश में लगातार बढ़ रहा ग्राफ, 16 हज़ार नए मरीज़ मिले, 4 मौतें दर्ज़

HomeNATIONALकोरोना का देश में लगातार बढ़ रहा ग्राफ, 16 हज़ार नए मरीज़...

नई दिल्ली। भारत में बुधवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 16,047 नए मामले दर्ज किए गए। यह संख्या मंगलवार को सामने आए 12,751 से काफी अधिक है। इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। इसी अवधि में, महामारी से 54 मरीजों की मौत हुई। जिसके चलते देश भर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,26,826 हो गई। वहीं 19,539 लोग कोरोना से ठीक भी हुए।

भैयाजी ये भी देखें : परिवहन विभाग की पहल…सड़क के क़ायदें बताने सोशल मीडिया का सहारा

देशभर में कोविड 19 से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,35,35,610 हो गई है। नतीजतन, भारत का रिकवरी रेट 98.52 प्रतिशत है। इस बीच डेली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 4.94 फीसदी हो गया है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.90 फीसदी है। साथ ही इसी अवधि में, कुल 3,25,081 कोविड टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 87.88 करोड़ से अधिक हो गई।