मुंबई। पूर्व मिस वर्ल्ड और ऐक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ने हाल ही में फिल्म सम्राट पृथ्वीराज से अपनी शुरूआत की थी। अब मानुषी फिल्म “तेहरान” में जॉन अब्राहम के साथ नज़र आएंगी।
भैयाजी ये भी देखें : फिल्म “कैडेवर” में पुलिस सर्जन की भूमिका में ऐक्ट्रेस अमला, 12 को रिलीज़…
ऐक्ट्रेस मानुषी ने कहा कि वे आभारी है की उन्हें विभिन्न भूमिकाएं निभाने को मिल रही है, जो उन्हें एक कलाकार के रूप में और अधिक मज़बूती से स्थापित करने में मदद करेगा। इसके साथ ही उन्हें उनकी अभिनय साख दिखाने का मौका भी देगी।
— Manushi Chhillar (@ManushiChhillar) August 9, 2022
फिल्म “तेहरान” सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और अभिनेत्री ने पहले ही फिल्म के दूसरे शेड्यूल पर काम करना शुरू कर दिया है। इस फिल्म पर बात करते हुए मानुषी ने कहा कि “हां, मैंने जॉन अब्राहम के साथ अपनी फिल्म तेहरान का दूसरा शेड्यूल शुरू कर दिया है।”
Orange is the new Black🧡 pic.twitter.com/fTtZikqEFR
— Manushi Chhillar (@ManushiChhillar) July 29, 2022
उन्होंने बताया कि अपने करियर के शुरूआती चरण में प्रयोग करने और विविध भूमिकाएं निभाने से उन्हें एक निश्चित मान्यता मिलती है, तेहरान एक ऐसी परियोजना है जिसे लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं।
🌻#Collab @TheLeelaHotels pic.twitter.com/i0H86EMP6Z
— Manushi Chhillar (@ManushiChhillar) July 22, 2022
फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स के दिनेश विजान द्वारा किया जा रहा है, जो मानुषी के प्रति बेहद सहायक रहा है, क्योंकि वह अभी भी सिनेमा की दुनिया से परिचित हो रही है।
Thank you! Excited 😄😄 https://t.co/l3Zfws6adn
— Manushi Chhillar (@ManushiChhillar) July 20, 2022
बेक माई केक फिल्म्स के सहयोग से एक मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन, तेहरान का निर्देशन अरुण गोपालन ने किया है, जिसे रितेश शाह और आशीष प्रकाश वर्मा ने लिखा है, जिसे दिनेश विजान, शोभना यादव और संदीप लेजेल ने प्रोड्यूस किया है।
Mid week magic 🪄 pic.twitter.com/EN0s1F5OUL
— Manushi Chhillar (@ManushiChhillar) June 15, 2022