मुंबई। महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की कैबिनेट का आज विस्तार हुआ। जिसमें सूबे के 18 विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली है। इनमें 9 मंत्री भारतीय जनता पार्टी और 9 मंत्री एकनाथ शिंदे गुट के है।
भैयाजी ये भी देखें : कांग्रेस की “तिरंगा पदयात्रा” का आगाज़, 75 किलोमीटर सफर…
महाराष्ट्र में उलटफेर के बाद 30 जून को एकनाथ शिंदे ने सीएम पद की और देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी, जिसके बाद यह पहला मंत्रिमंडल विस्तार है। सीएम शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी नेता अजीत पवार भी राजभवन में मौजूद हैं।
शिंदे गुट से शामिल मंत्रियों में गुलाबराव पाटिल, दादाजी भुसे, संजय राठौड़, संदीपन भुमरे, उदय सामंत, तानाजी सावंत, अब्दुल सत्तार, दीपक केसरकर और शंभूराज देसाई शामिल हैं। मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले भाजपा विधायक हैं राधाकृष्ण विखे-पाटिल, चंद्रकांत पाटिल, सुधीर मुनगंतीवार, गिरीश महाजन, विजयकुमार गावित, सुरेश खाड़े, अतुल सावे, रवींद्र चव्हाण और मंगल प्रभात लोढ़ा।
भैयाजी ये भी देखें : JEE MAINS में प्रयास आवासीय विद्यालयों का दबदबा, 192 हुए क्वालीफाई…
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिंदे, फडणवीस, विपक्ष के नेता अजीत पवार, विभिन्न राजनीतिक दलों के अन्य विधायकों और अधिकारियों की मौजूदगी में राजभवन में एक समारोह में नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।