spot_img

जगदीप धनखड़ होंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति, 528 सांसदों का मिला वोट

HomeNATIONALजगदीप धनखड़ होंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति, 528 सांसदों का मिला वोट

नई दिल्ली। एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ देश के अगले उपराष्ट्रपति होंगे। धनखड़ ने विपक्षी दलों की संयुक्त उम्मीदवार मार्गेट अल्वा को हराकर उपराष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया है। नतीजों की घोषणा करते हुए, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए बनाए गए रिटर्निंग अधिकारी एवं लोक सभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि दोनों सदनों के 780 सांसदों में से 725 सांसदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

भैयाजी ये भी देखे : 295 परिवारों को मिला आशियाना का अधिकार, अकबर ने दिए आवासीय…

इसमें से 15 वोट अवैध पाए गए। सिंह ने बताया कि जगदीप धनखड़ को 528 सांसदों का वोट मिला वहीं मार्गेट अल्वा के पक्ष में 182 सांसदों ने अपना वोट डाला। आपको बता दें कि, लोक सभा और राज्य सभा की कुल सदस्य संख्या 788 है लेकिन उच्च सदन राज्य सभा में 8 सीट रिक्त होने के कारण इस बार उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने वाले सांसदों की कुल संख्या 780 थी।

भैयाजी ये भी देखे : क्रेडिट कार्ड इंक्वायरी के लिए फोन कर करते थे ठगी, 4…

लोक सभा और राज्य सभा में कुल मिलाकर 36 सांसदों वाली पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान नहीं करने का ऐलान किया था लेकिन बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी की पार्टी के दो सांसदों ने पार्टी निर्देश को दरकिनार करते हुए शनिवार को संसद भवन आकर अपना वोट दिया।