spot_img

कोरोना अपडेट: 24 घंटे में मिले 17,135 नए संक्रमित, 47 मरीजों की मौत

HomeNATIONALकोरोना अपडेट: 24 घंटे में मिले 17,135 नए संक्रमित, 47 मरीजों की...

दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में 17,135 मरीजों में कोरोना (CORONA UPDATE) का लक्षण मिला है। वहीं 47 मरीजों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में कोरोना का सबसे ज्यादा 7 मरीजों की मौत हो गई है। राज्य में 1932 नए केस भी मिले है। इससे पहले सोमवार को कोरोना के 16,492 नए केस मिले हैं, जबकि 45 लोगों की मौत हुई थी।

राजस्थान में कोरोना के 343 नए केस

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 343 केस (CORONA UPDATE)  आए हैं, हालांकि किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जयपुर में सबसे ज्यादा 109 केस मिले हैं। राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2209 हो गई है। कोरोना के नए मरीजों की संख्या को देखते हुए हेल्थ मिनिस्टर परसादी लाल मीणा ने राज्य में सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

भैयाजी यह भी देखे: पात्रा चॉल घोटाले में ED कस्टडी बढ़ाने की मांग करेगी, राउत के करीबियों से होगी पूछताछ

मध्यप्रदेश में कोरोना के 226 नए केस

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 226 नए केस मिले हैं। इस दौरान एक भी मौत नहीं हुई है। राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1480 पर पहुंच गई है। राज्य में इंदौर, भोपाल और जबलपुर कोरोना हॉटस्पॉट बन रहे हैं। यहां एक्टिव मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है।

दिल्ली में कोरोना से 5 की मौत

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,073 नये केस सामने आए और 5 मरीजों की मौत हो गई। राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 11.64% रही। स्वास्थ्य विभाग बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में यह लगातार तीसरा दिन है जब पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से ऊपर रही है। इससे पहले 24 जनवरी को दिल्ली में संक्रमण दर 11.79 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

महाराष्ट्र में 1,932 नए केस, 7 की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (CORONA UPDATE)  के 1932 नये मामले सामने आए जबकि राज्य में संक्रमण से 7 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्यो में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,52,103 हो गई, जबकि 7 लोगों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,48,117 पर पहुंच गई है।