spot_img

नर्मदापुरम में मॉब लिंचिंग, एक की मौत

HomeNATIONALनर्मदापुरम में मॉब लिंचिंग, एक की मौत

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश में नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा बराखड़ में मॉब लिंचिंग (MOB LICHING) का मामला सामने आया है। मंगलवार रात करीब 12:30 बजे भीड़ ने ट्रक में सवार तीन युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर इतना पीटा कि महाराष्ट्र के एक युवक की मौत हो गई।

भैयाजी यह भी देखे: टोनही बोलने पर युवक की हत्या

युवक ट्रक में गोवंश ले जा रहे थे। बताया जाता है कि ट्रक में गोवंश को ठूंस-ठूंसकर भरे जाने से दो गायों की मौत हो गई थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो मारपीट कर रहे लोग भाग निकले। गंभीर घायल नाजिर अहमद, शेख लाला और मुश्ताक को अस्पताल ले जाया गया। वहां नाजिर अहमद ने दम तोड़ दिया।

केस दर्ज, गांव में पुलिस तैनात

घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया। नर्मदापुरम (MOB LICHING)  के एसपी गुरकरण सिंह ने बताया कि घटना को लेकर हत्या और गोवंश तस्करी का मामला दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।