रायपुर। बिहार चुनाव में कोरोना की वैक्सीन बनने पर मुफ्त उपलब्ध कराने वाले बयान पर सियासी जंग और तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और केंद्र सरकार में वरिष्ठ मंत्री रविशंकर प्रसाद के इस बयान पर अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए इस मामले पर निशाना साधा है।
भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि “एनडीए के घोषणा पत्र में यह कहा गया है कि बिहारियों के लिए कोरोना की वैक्सीन मुक्त होगी। यह चुनावी वादा है जो भारतीय जनता पार्टी और जेडीयू ने किया है।”
NDA manifesto says free vaccine for Biharis. This is a poll promise BJP & JDU have made.
Note: A Manifesto is a list of promises to be delivered If the govt comes to power then they are politicising health of citizens with #VaccineElectionism.
1/2
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 22, 2020
एक दूसरे ट्वीट में भूपेश बघेल ने कहा कि “इस चुनावी वादे के साथ भारतीय जनता पार्टी ने यह अनुमान लगा लिया है कि अन्य गैर चुनावी राज्यों में जितने भी नागरिक है, उनको वैक्सीन का भुगतान करना होगा।”
With this poll promise @bjp4india has implied that the citizens of other non election states will have to pay for the vaccine.
2/2
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 22, 2020
गौरतलब है कि बिहार चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए कोरोना की वैक्सीन बनने पर मुफ्त उपलब्ध कराने की बायत भाजपा द्वारा कही गई है। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार में हमारी सरकार बन रही है। कोरोना वैक्सीन जब बन जाएगी तो केंद्र सरकार की मदद से बिहार के कोरोना पीडि़तों को वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी। बीजेपी नेता के इस बयान के बाद विवाद शुरू हो गया है। विपक्ष ने इसे चुनाव बयान बोलते हुए घेरना शुरू कर दिया है।
कोरोना के इस महाकाल में स्वास्थ्य सेवा महत्वपूर्ण प्राथमिकता बननी चाहिए। बिहार में हमारी सरकार बन रही है, कोरोना वैक्सीन जब बन जाएगी तो बिहार सरकार केंद्र सरकार के साथ सहयोग कर बिहार के कोरोना पीड़ित लोगों को वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध कराएगी: केंद्रीय मंत्री और BJP नेता रविशंकर प्रसाद pic.twitter.com/UyjCLFf7dI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2020